ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन द्वारा तीन राज्यों में मनाया मिलन समारोह

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन द्वारा तीन राज्यों में मनाया मिलन समारोह

Share this

दिनांक 24/01/2021 को ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन द्वारा तीन प्रदेश बिहार के राजगीर, झारखंड के पलामू व दिल्ली के महरौली में मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

बिहार के प्रदेश संयोजक भरत चंद्रवंशी के दिशा-निर्देश पर नालंदा टीम द्वारा राजगीर के चंद्रवंशी भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

मिलन समारोह का मुख्य उदेश्य ,एक दूसरे से मिलकर परिचित होना,ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन का उदेश्य को समाज के हर युवा तक पहुँचाना,जिला/ प्रखण्ड स्तर पर संगठन का विस्तार करना व पदाधिकारियों का चयन करना आदि रहा। इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव श्री बृजेश कुमार चंद्रवंशी थे। मिलन समारोह में ही सर्वसम्मति से जिला व प्रखण्ड स्तर पर टीम का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जो निम्न है:-मंतोष कुमार चंद्रवंशी – जिला संयोजक ( नालंदा जिला) बलराम कुमार चंद्रवंशी – कोषाध्यक्ष ( नालंदा जिला) चंदन कुमार चंद्रवंशी – प्रखण्ड अध्यक्ष, नूरसरायनरेंद्र कुमार चंद्रवंशी – प्रखण्ड सचिव ( प्रखण्ड – बिहार शरीफ ) रौशन कुमार चंद्रवंशी – प्रखण्ड अध्यक्ष ( प्रखण्ड – बेन ) त्रिलोकी कुमार चंद्रवंशी- प्रखण्ड अध्यक्ष (प्रखण्ड थरथरी) नालंदा टीम द्वारा सरकार से अखाड़ा का जीर्णोद्धार, नवनिर्मित स्टेडियम का नाम जरासंध जी के नाम पर हो, मगध सम्राट का आदमकद प्रतिमा का निर्माण हो तथा महाभारत कालिन उन सभी धरोहरों को सुरक्षित करने की अपिल की, जो हिन्दू समाज द्वारा पूजनीय है।

मंच का संचालन एवं धन्यबाद ज्ञापन आदरणीय शिवनंदन प्रसाद चंद्रवंशी जी ने किया । इस अवसर पर पटना के नगर संयोजक विकास सिंह चंद्रवंशी, राष्ट्रीय सलाहकार रमाशंकर सिंह चंद्रवंशी, नवादा जिला कोषाध्यक्ष – प्रमोद सिंह चंद्रवंशी अमर चंद्रवंशी, बलराम चंद्रवंशी,शिवेंद्र सिंह चंद्रवंशी,राजीव रंजन चंद्रवंशी, दीपक सिंह चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी, चंदन सिंह चंद्रवंशी, रौशन चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी एवं अन्य युवा उपस्थित थे।

झारखंड का मिलन समारोह सह वनभोज का कार्यक्रम पलामू केचकी नदी तट पर आयोजित किया गया। बैठक झारखंड प्रदेश संयोजक अमित चंदेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एकता, जागरूकता के अलावे शिक्षा-रोजगार पर भी चर्चा किया गया। बैठक में समाज के सहयोग हेतु आगे आए समाजसेवी व ब्लड दाताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

दिल्ली प्रदेश का समारोह महरौली जिला के पार्क B1 वसंत कुंज में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता राजकुमार चंद्रवंशी ने किया। इस मीटिंग में काफी नए चेहरे जुड़े सभी लोगों ने अपने सजातीय संगठन से जुड़कर बहुत ही खुशी महसूस की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


*