न्याय दिलाने के गुहार लगाता पीड़ित परिवार

न्याय दिलाने के गुहार लगाता पीड़ित परिवार

Share this

गया : गया जिले के आईमा गांव में चंद्रवंशी परिवार के घर पर कब्जा करने के नियत से गाँव के ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने अचानक 20-25 की संख्या में आकर हमला कर दिया। इस कायराना हरकत से पीड़ित परिवार के लोग जख्मी हुई, जिनका इलाज गया अस्पताल में चल रहा है।
दिनांक 02/07/2021 को All India Chandravanshi Yuva Association के गया टीम, रोहतास टीम एवं साथ में सुपर 30 के संस्थापक प्रणव कुमार ने अस्पताल में पीड़ित से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पहल किया गया। मगध प्रमंडल संयोजक दीपक चन्द्रवंशी ने DIG गया और SP गया को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।

दिनांक 02/07/2021 को All India Chandravanshi Yuva Association के गया टीम, रोहतास टीम एवं साथ में सुपर 30 के संस्थापक प्रणव कुमार ने अस्पताल में पीड़ित से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पहल किया गया। मगध प्रमंडल संयोजक दीपक चन्द्रवंशी ने DIG गया और SP गया को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


*