पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया संगठन
नालंदा : दिनाक 27/06/2021 दिन (रविवार) को All India Chandravanshi Yuva Association के नालंदा टीम के द्वारा बैगनाबाद बिहार शरीफ के मृतक स्वर्गीय बबलू चंद्रबंशी जी के परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया।
बता दें कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। संगठन के पदाधिकारीगण ने आगे बढ़कर पीड़ित के दुख में सरीक हुए और उन्हें आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।