मोरहर नदी में डुबने से व्यक्ति की मौत

मोरहर नदी में डुबने से व्यक्ति की मौत

Share this

जहानाबाद : दिनांक 30/06/21 को नारायणपुर पंचायत अंतर्गत मोरहर नदी में डुबने से समाज के युवक मुन्ना राम की मौत हो गयी।


AICYA जहानाबाद टीम को जानकारी मिलने पर दिनांक 04/07/2021 को टीम पदाधिकारी ने ग्राम जनकीकुंज जा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और जो भी समस्या था उससे रूबरू हुए। पीड़ित परिवार को सरकार के राहत कोष से जो 4 लाख रुपया मुआवजे के लिए पहल किया गया और साथ ही मुखिया से मिलकर आवास योजना का लाभ देने के लिए कहा गया।

जहानाबाद टीम ने अश्वासन दिया कि जब भी जरूरत हो बेहिचक बुलाइये पूरी टीम उनके साथ हैं। इस कार्य में सियाराम चंद्रवंशी , सोनु चंद्रवंशी , क्षितिज चंद्रवंशी,राजेश चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, लोहा सिंह चंद्रवंशी, अमरदीप चंद्रवंशी, अनुज चंद्रवंशी, कुन्दन चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, राज चंद्रवंशी , सतनारायण चंद्रवंशी, शनी चंद्रवंशी , राकेश चंद्रवंशी ( बउआ), चितरंजन चंद्रवंशी , विकाश चंद्रवंशी , गगन चंद्र वंशी व अन्य मौके पर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


*