Month: February 2020

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा अधिवेशन 23 को

Share this

पटना| ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन की ओर से 23 फरवरी को जरासंघ भवन दारोगा प्रसाद राय पथ में आयोजित किया…

पटना| ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन की ओर से 23 फरवरी को जरासंघ भवन दारोगा प्रसाद राय पथ में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव बृजेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि अधिवेशन में देश के प्रत्येक राज्य से हजारों की संख्या युवा और चन्द्रवंशी समाज के लोग मौजूद रहेंगे। अधिवेशन में समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि यूथ आइकॉन आनंद कुमार होंगे। एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य डॉ. सतवीर चन्द्रवंशी ने कहा कि इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना है। समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना पहला उदेश्य है। जब तक समाज के लोग शिक्षा के प्रति जागरुक नहीं होंगे। अपने कर्तव्यों और अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा आर्थिक और राजनीति रूप से पीछ़डने के कारणों पर चर्चा की जाएगी। सरकार से जरासंघ जयंती के दिन अवकाश घोषित करने और सभी राजनीति पार्टियों से सत्ता में संख्या के आधार भागीदारी की मांग को लेकर हुंकार भरेंगे।

Source: bhaskar.com

AICYA के बैठक में उपस्थित होंगे सुपर 30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार

Share this

आप सभी साथियो को बताते हुए खुशी हो रही है कि सुपर 30 संस्थापक , श्री आनंद कुमार जी, AICYA के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे है। कल शाम दिल्ली में AICYA टीम और आनंद सर की मुलाकात हुई और राष्ट्रीय सचिव ने इनविटेशन पत्र देते हुए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
मौके पर मौजूद AICYA राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रमोद सिंह चन्द्रवंशी जी, दिल्ली प्रदेश संयोजक श्री विकाश चन्द्रवंशी जी, AICYA एक्टिव साथी श्री राजकिशोर जी, श्री सुनील जी और श्री नरेन्द्र जी ने आनंद सर का हार्दिक स्वागत किया।
आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा साथी पटना सम्मेलन में उपस्थित होकर उनके विचारों को सुने और जीवन के विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होने की सीख लें। जरासंध भवन, दरोगा राय पथ, पटना में स्वागत है। 23 फरवरी 2020 दिन में 11 बजे से 4 बजे तक।

Source: dainiklivenews24.com

आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की चतरा में हुई बैठक

Share this

प्रतापपुर(चतरा)। जिले के जोरी काली मंदिर परिसर में दो फरवरी को आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमे चंद्रवंशी समाज के उत्थान व मजबुती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कई माहत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चंद्रवंशी समाज बहुत ही पिछड़ता जा रहा है, ऐसे में समाज को आगे बढ़ाने व मजबुत करने के लिए सभी को आगे आना होगा। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे आलोक चंद्रवंशी ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए कमेटी का बनाई जाए, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप-सचिव, मीडिया प्रभारी, जिला संयोजक के अलावे चार सलाहकार सदस्य होंगे। गठीत कमेटी चंद्रवंशी समाज के उत्थन व विकास के लिए काम करेगी। कमेटी का गठन अगले रविवार को समाज की बैठक कर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विजय चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, विकास चंद्रवंशी, संजीत चंद्रवंशी, मोहित चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, अमरदीप चंद्रवंशी, अजित चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, राजन चंद्रवंशी व बिट्टू चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

Socurce: jharkhandlatestnews.com