Month: August 2020

नवादा के विरनावां में जरासंध जी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने पर चंद्रवंशी समाज में आक्रोश

Share this

दिनांक 21/08/2020 कॊ नवादा जिला के वीरनांवा गाँव में चंद्रवंशी समाज के अराध्य देव जरासंध महाराज के मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। AICYA नवादा जिला संयोजक दिनेश चंद्रवंशी, जिला सचिव संजय चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी व अन्य सदस्यों द्वारा अगली सुबह 22/08/2020 को दौरा कर, हालात और मामले की जानकारी लिये और प्रशासनिक पहल भी किया गया।

राजद के MLC प्रो- रामबली चंद्रवंशी ने भी वीरनावां का दौरा किया, साथ में अनेक चंद्रवंशी संगठन के कार्यकत्ता शामिल होकर गाँव के लोगों का हौसला बढ़ाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अरवल के करपी में पिता और पुत्र के आपसी विवाद का निपटारा किया गया

Share this

दिनांक 21/08/2020 को ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के बिहार प्रदेश संयोजक भरत कुमार चन्द्रवंशी जी के निर्देशानुसार अरवल जिला कमेटी ने अरवल जिला के करपी प्रखंड के ग्राम कुशरे के निवासी रामानंद चंद्रवंशी तथा उनके पुत्र सिंधु चंद्रवंशी के बीच आपसी विवाद का निपटारा किया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही रामानंद चंद्रवंशी ने AICYA से गुहार लगाई थी कि उनके पुत्र उनकी देखरेख नहीं कर रहे हैं।

AICYA की अरवल जिला कमेटी ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनके गांव जाकर दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का समाधान किया और उनके पुत्र सिंधु चंद्रवंशी को अपने माता-पिता की देखरेख करने को कहा। कमेटी के सदस्य में अरवल जिला के मुख्य सलाहकार शिवरंजन चंद्रवंशी, सलाहकार प्रताप सक्सेना, अरवल जिला सचिव लक्ष्मण प्रसाद चंद्रवंशी, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चंद्रवंशी, कलेर प्रखंड अध्यक्ष विकास चंद्रवंशी, करपी प्रखंड अध्यक्ष संदीप चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, अहमदपुर हरना पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद्रवंशी तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे तथा सुनील चंद्रवंशी एवं सुजीत चंद्रवंशी शामिल रहें।

15 अगस्त को ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने झंडात्तोलन के साथ साथ पौधा लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Share this

स्वतंत्रता दिवस पर झंडात्तोलन के साथ साथ पौधा रोपण कर आॅल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस। AICYA टीम के बिहार, झारखंड, दिल्ली, बंगाल के पदाधिकारियों ने बड़े हर्षोत्साह के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।

झारखंड प्रदेश संयोजक अमित चंदेल, बिहार प्रदेश संयोजक भरत चंद्रवंशी, उत्तर बंगाल प्रभारी राहुल चंद्रवंशी, दिल्ली प्रदेश संयोजक विकास चंद्रवंशी व बलराम चंद्रवंशी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमसभी को लिये एक विशेष दिवस है, आज हम इस मातृभूमि के लिए शहीद वीर जवान की शहादत और बलिदान को याद करते हैं। लेकिन जिस मातृभूमि के लिए वे सहर्ष बलिदान दिये, उस धरती को भी हमें बचाकर रखना है। और यह तभी संभव हैं जब हम स्वच्छ वातावरण बनाकर रखें। इसलिए हमारी टीम ने यह तय किया कि हर पंचायत स्तर पर हम पेड़ लगाएगें

राम मंदिर भूमिपूजन के लिए जरासंध अखाडा की मिट्टी के इस्तेमाल पर ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की

Share this

राम मंदिर भूमिपूजन के लिए जरासंध अखाडा की मिट्टी के इस्तेमाल पर ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की। साथ ही पदाधिकारियों व सलाहकार ने कहा कि अब सरकार को बाकी धरोहरो की तरह जरासंध महाराज के भी धरोहरों का जीर्णोद्धार करने का आवश्यकता है। ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन इसके लिए प्रयासरत है।

झारखंड बोर्ड में अव्वल छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित

Share this

AICYA झारखंड टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मैट्रिक व इंटर में अव्वल अंको से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित।

20 जुलाई को हैदरनगर व हरिहरगंज में झारखंड प्रदेश संयोजक अमित चंदेल द्वारा बेहतर अंक लाने वाले छात्र/छात्राओं को ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन की तरफ से सम्मान पत्र, डायरी , कलम, डिक्सनरी, फ़ाइल ,मैडल पहना कर सम्मानित किया गया, साथ ही हार्दिक बधाई और उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दिये।

95 प्रतिशत अंक लाकर चंद्रवंशी समाज का नाम रौशन करने वाली छात्रा को ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने किया सम्मानित

Share this

23 जुलाई गुरुवार को ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के झारखण्ड प्रदेश सयोंजक अमित चन्देल जी ने हरिहरगंज पलामु उनके घर पहुँच कर छात्रा आकांक्षा कुमारी, पिता श्री मनोज कुमार सिंह छात्रा दसवीं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास कर के पूरे पलामु जिला में टॉप टेन में चौथा स्थान पर रही आकांक्षा का मार्क्स लगभग 95 परसेंट था। गणित में 100 में 100 अंक ला कर चन्द्रवंशी समाज का नाम रौशन भी की। बेहतर अंक लाने के लिए अमित चन्देल जी ने छात्रा को ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा सम्मान पत्र, डायरी , कलम, डिक्सनरी, फ़ाइल ,मैडल पहना कर सम्मानित भी किये साथ ही हार्दिक बधाई और उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दिये, । मौके पर उपस्थित विवेक चन्द्रवंशी हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष, सुरज चन्देल पोलडीह पंचायत प्रभारी , आकांक्षा के पिता श्री मनोज सिंह, दादा श्री मुरारी सिंह , दादा श्री विजय सिंह थे।