
दिनांक 21/08/2020 कॊ नवादा जिला के वीरनांवा गाँव में चंद्रवंशी समाज के अराध्य देव जरासंध महाराज के मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। AICYA नवादा जिला संयोजक दिनेश चंद्रवंशी, जिला सचिव संजय चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी व अन्य सदस्यों द्वारा अगली सुबह 22/08/2020 को दौरा कर, हालात और मामले की जानकारी लिये और प्रशासनिक पहल भी किया गया।
राजद के MLC प्रो- रामबली चंद्रवंशी ने भी वीरनावां का दौरा किया, साथ में अनेक चंद्रवंशी संगठन के कार्यकत्ता शामिल होकर गाँव के लोगों का हौसला बढ़ाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।