Month: September 2020

आखिर क्या था….. कंसारा हत्याकांड

Share this

1986 में बिहार के जहानाबाद जिले के कंसारा गाँव में घरेलू मारपीट के खिलाफ वहाँ पर औरतों ने घर का कामकाज बंद कर दिया। यह कोई बड़ी बात न होकर भी महत्वपूर्ण घटना बन गयी, जिसने घरेलू हिंसा की समस्याओं पर लोगों का ध्यान खींचा।

       अपनी मेहनत के बदले न्यायोचित मजदूरी माँगने वाले और सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मांगने वाले गरीब खेत-मजदूरों पर धनी किसान किस प्रकार अपना गुस्सा निकालते थे, कंसारा जैसे हत्याकांड इसकी मिसाल है। इस कांड से एक दिन पहले एक अमीर किसान विजय सिंह की हत्या हुई थी। फिर क्या था, धनी किसानों के हथियारबंद गुंडे कंसारा के पिछड़ी जाति (चंद्रवंशी-कहार) के गरीब खेत-मजदूरों पर टूट पड़े। दस लोगों की बर्बतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया। साथ ही गाँव में आग लगा दी गयी, जिसमें नौजवान भागने में तो सफल हुए लेकिन बुढ़े-बच्चे को काफी नुकसान हुआ।

       जो पुलिस विजय सिंह की हत्या के मामले को लेकर तत्काल सक्रिय हो गई थी, उसी पुलिस ने कंसारा पहुँचने में 32 घंटे का समय लगा दिया। वह भी तब, जब गांव वालों ने पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर अरवल-जहानाबाद मार्ग जाम कर दिया था।

       बिहार की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक परिस्थिति में आज भी कुछ खास बदलाव नहीं हो पाया है। दबंगई और असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा पिछड़े वर्ग और दलितों के साथ वारदात की घटना एक सामान्य सी बात हो गई है। विपक्षी दल इन घटनाओं की निंदा में ध्यान केंद्रित करवाकर अखबारों में बड़े-बड़े सम्पादकीय लेख छपवाकर अपना राजनीतिक पहलू मजबूत करवा लेते हैं और फिर अगले कांड़ की प्रतीक्षा करने लगते है। पुलिस को जीभर कोसा जाता है। पूंजीपति किसानों या दबंगों द्वारा पैसे और समर्थन के बल पर मंत्री और सांसदों के पदों पर आसीन बुजुर्आ पार्टियों के नेता इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए घड़ियाली आँसू बहाकर दिखा देते हैं।

       इस घटना के विरोध में चंद्रवंशी समाज द्वारा विधानसभा का घेराव किया गया और न्याय की माँग की गयी थी। लेकिन अफसोस, की जंगल राज में न्याय की मांग कर रहे सभी कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई करते हुए जेल में बंद कर दिया गया और उनके आवाज को डराने-दबाने के लिए उनपर कई तरह की धाराएँ लगा दी गयी।

— अमित राजन चंद्रवंशी

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के नवादा पदाधिकारियों के पहल पर विधवा महिला को मिला हक।

Share this

दिनांक 22/09/2020 को ओहारी पंचायत के देवनपुरा गांव में पंचायत के सरपंच और ग्रामीण लोगों के साथ एक बैठक की गयी, जिसमें एक घटना में एक चंद्रवंशी भाई की मृत्यु हो गई थी। उसकी पत्नी के द्वारा यह बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मृतक के पिता की जो पैतृक संपत्ति है उसका आधा हिस्सा मृतक की बेटी को दिया जाएगा। इस फैसले में पंचायत के सरपंच और ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के नवादा जिला संयोजक दिनेश चंद्रवंशी, ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी व मुकेश चंद्रवंशी एवं गांव के लोग मिलकर यह फैसला लिया, जिसमें सभी लोगों ने अपनी अपनी सहमति जताई और सरपंच साहब के द्वारा सारी कागजी कार्रवाई पूरी की गयी।

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के जिला संयोजक दिनेश चंद्रवंशी ने बताया कि जो पैतृक संपत्ति है, उसमें मृतक की बच्ची को आधा हिस्सा मिलेगा और उस बच्ची के लालन-पालन के लिए ₹500 प्रति महीना उनके दादा देते रहेंगे।

नहीं देने का स्थिति में मृतक के हिस्से का आधा जमीन और जो भी फसल होगा उसपर बच्ची का अधिकार रहेगा और बच्चे बड़े होने पर उसके शादी विवाह अगर सपरिवार मिलकर करते हैं तो ठीक है अन्यथा वह जमीन को बेचकर उसकी शादी विवाह में लगाया जा सकता है और इन फैसले से दोनों पार्टी राजी खुशी से अपना अपना हस्ताक्षर सभी पंचों के बीच में बना दिए। उस बच्ची की मां को पहले ही 20000 का परिवारिक लाभ के रूप में चेक वीडियो साहब के द्वारा दे दिया गया था। फैसले का एक कॉपी मैं शेयर किया जा रहा है।

AICYA कटिहार की ओर से सरस्वती अबेकस सेंटर में ऑनलाइन ड्रॉइंग कांटेस्ट का किया गया आयोजन

Share this

दिनांक 22-09-2020 को ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन कटिहार की ओर से सरस्वती अबेकस सेंटर में शहर के मेधावी बच्चों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए ऑनलाइन ड्रॉइंग कांटेस्ट का सफल आयोजन किया गया। जिसमें Drawing का theme :- “Mask man” रखा गया था।

AICYA कटिहार जिकाध्यक्ष श्याम चंद्रवंशी ने बराता कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखते हुए इस प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों में से केवल प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को ही आमंत्रित किया गया था। तथा बाकी सराहनीय drawing वाले प्रतिभागियों को उनका पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र घर पर पहुँचाने की व्यवस्था की गयी है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राम कृष्ण आश्रम के शाखा सचिव स्वामी महेश्वरानंद महाराज शामिल हुए। कार्यक्रम में दुर्गेश चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी व अन्य उपस्थित रहें। इस सराहनीय पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चंद्रवंशी, राष्ट्रीय सचिव ब्रजेश चंद्रवंशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय चंद्रवंशी, राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार अवधेश चंद्रवंशी व प्रदेश संयोजक भरत चंद्रवंशी ने जिला अध्यक्ष श्याम चंद्रवंशी के इस जागरूकता कार्यक्रम को खूब सराहा।

AICYA कटिहार सचिव दुर्गेश चंद्रवंशी एवं सह सचिव मुकेश चन्द्रवँशी ने कहा कि आगे भी समाज को जागरूक व प्रोत्साहित करने के लिए कटिहार टीम हमेशा तत्पर रहेगा और ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा।

AICYA राष्ट्रीय सचिव का अरवल और गया में किया गया भव्य स्वागत

Share this

दिनांक 13/09/2020 को प्रदेश संयोजक भरत चन्द्रवंशी के आदेशानुसार समाज के कुलभूषण नथूनी बाबू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में RNP SCHOOL, इटवां में जिला स्तरीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नथूनी बाबू के योगदान को याद किया गया और युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस सभा मे समाज को संगठित करना, शिक्षा पर जोर देना तथा रोजगार को बढ़ावा देने जैसे समाजिक मुद्दे पर चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता श्री ललन चंद्रवंशी पूर्व मुखिया के द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन जितेंद्र चंद्रवंशी तथा हरेराम चंद्रवंशी के द्वारा किया गया । सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रणव कुमार (SUPER 30) थे तथा AICYA के राष्ट्रीय सचिव ब्रजेश चन्द्रवंशी तथा राष्ट्रीय सलाहकार रामाशंकर चंद्रवंशी रहें।

अरवल और गया दौरे पर पहुँचे राष्ट्रीय सचिव ई. ब्रजेश चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने आसपास के समाजसेवियों से मुलाकात कर समाज को मजबूत करने का आग्रह किया तथा संगठन के पदाधिकारियों का हौसला भी बढाया।

मृतक परिवार से मिले झारखंड ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन टीम

Share this

दिनांक‌ 13/09/2020 को झारखंड प्रदेश संयोजक अपनी टीम के साथ चैनपुर पंचायत बूढ़ीवीर स्वर्गीय मनोहर चंद्रवंशी के परिजनों से किया मुलाकात। इस विकट परिस्थिति में हिम्मत से काम लेते हुए परिवार का भरण पोषण करने का और हौसला बढ़ाया और कहां की पूरा चंद्रवंशी समाज के रुप में सम्मिलित है और आने वाले समय में हर संभव मदद किया जाएगा AICYA टीम ने स्वर्गीय मनोहर चंद्रवंशी के बेटा और बेटी से मिलकर संवेदना प्रकट किया और ब्रह्मभोज के लिए सामग्री और कुछ सहयोग राशि भी प्रदान किया।

विदित हो कि कुछ दिन पहले मृतक के बेटा आशीष चंद्रवंशी समाज से मदद मांगा था,जो कि निर्धन परिवार से थे, उसके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं है जो की मां का देहांत भी पहले ही हो गया था मृतक के बड़ा बेटा आशीष चंद्रवंशी जो कि कुली और मजदूरी के काम करता है जिससे वह घर पालन और पोषण करता है उनके पीछे एक भाई और दो बहन भी है AICYA टीम ने बोला जितना भी मदद होगा हम सब मिलकर करेंगे हमेशा सुख दुख में AICYA टीम आपके साथ है । आज काम को सफल बनाने में पुरी झारखण्ड प्रदेश के पदाधिकारी एवं सदस्य का श्रेय जाता है।जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित झारखंड प्रदेश संयोजक अमित चंदेल,पलामू जिला अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, लातेहार जिला अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी,लातेहार जिला संयोजक अभिनव वर्मा जी,हैदर नगर प्रखंड अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ,लेस्लीगंज प्रखंड अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी, धनबाद जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह चंद्रवंशी, रांची जिला संयोजक पंकज चंद्रवंशी, चतरा जिला सचिव अजीत चंद्रवंशी, रवि वर्मा लातेहार मीडिया प्रभारी, शिवम रवानी, हजारीबाग जिला अध्यक्ष अनुज सिंह चंद्रवंशी और मीडिया प्रभारी अजीत एवं सोनू सिंह तथा प्रमोद चंद्रवंशी, अमित रवानी, नवीन सिंह चंद्रवंशी, रवि अन्य चंद्रवंशी परिवार उपस्थित थे।

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने पूरे भारतवर्ष में धूम- धाम से मनाया नथूनी बाबू का जन्मदिन

Share this

दिनांक 13/09/2020 को All India Chandravanshi Yuva Association द्वारा पूरे भारतवर्ष में चंद्रवंशी समाज के कुलभूषण नथूनी बाबू का 164वां जन्मदिन बड़े हर्षोत्साह के साथ मनाया गया। अलग अलग स्थानों पर बैठक कर उनको याद किया गया तथा उनके सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता की गयी।

कहीं पर केक काटकर तो कहीं पुष्पार्पण कर जन्मदिन मनाया गया। AICYA पदाधिकारियों द्वारा नथूनी बाबू के कार्यों का विवरण कर समाज के युवा वर्ग को प्रोत्साहित और समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जन्मदिन को लेकर युवाओं में नया जोश देखा गया।

भोजपुर के एकबारी गाँव में चंद्रवंशी परिवार पर हमला

Share this

सहार प्रखंड के एकवारी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चंद्रवंशी समाज के एक ही परिवार दो लोगों को आधी रात में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसमें एक वव्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। इस घटना से नाराज और आक्रोशित चंद्रवंशी समाज एकत्रित होकर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और फांसी की मांग की।

घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर तथा उनके घर पर AICYA राष्ट्रीय सलाहकार रामाशंकर सिंह उर्फ पिंटू चंद्रवंशी, राजद नेता संतोष सिंह, एम एल सी प्रो.रामबली चंद्रवंशी व अन्य सदस्य ने घटना स्थल पर सुबह पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली। और प्रो.रामबली सिंह द्वारा थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही का निर्देश दिए गये। प्राप्त सूचना के आधार दो अपराधियों को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है, साथ AICYA टीम घटना पर नजर बनाए हुए हैं।