Day: July 13, 2021

नवादा के शिवपुर में हुआ चंद्रवंशी भवन का निर्माण

Share this

नवादा : दिनांक 04/07/2021 को नवादा अंतर्गत प्रखंड कौवाकोल के शेखोदेवरा पंचायत के शिवपुर ग्राम में All India Chandravanshi Yuva Association के तत्वावधान में शिवपुर टीम द्वारा चंद्रवंशी भवन का शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप AICYA बिहार संयोजक भरत चन्द्रवंशी, नवादा कोषाध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी, दिनेश चन्द्रवंशी के साथ साथ सैकड़ों चंद्रवंशी साथियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी दूर-दराज से आए चंद्रवंशी भाइयों ने यह निर्णय लिया कि हम लोग भी अपने अपने ग्राम पंचायतों में चंद्रवंशी भवन का निर्माण करेंगे।