Month: November 2022

तेजाब पीड़ित परिवार से मिला AICYA पटना टीम

Share this

पटना : दिनाक 26/08/22 को पटना जिला अंतर्गत संपतचक प्रखंड के सोहगी गांव में चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन टीम के सदस्य पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। ज्ञात हो कि करीब 20 दिन पहले सन्नी चंद्रवंशी का अपहरण कर लिया गया था और करीब 15 दिन बाद उसकी हत्या कर फुलवारी प्रखंड के सिवान में फेक दिया गया। अपराधियों ने हत्या के बाद बॉडी पर तेज़ाब डाल दिया गया।

पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए रोड पर शांति पूर्वक मुख्यमंत्री को बुलाने हेतु आंदोलन कर रहे थे।
उसी समय कुछ अपराधियों ने शांति पूर्ण रूप से आंदोलन को समर्थन ना करके उग्र आंदोलन कर दिया और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के काफिले पर हमला कर दिया। जिसके बाद प्रशासन ने भीड़ में शामिल अनगिनत लोगों पर नामजद कर लिया गया था।

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के बिहार प्रदेश स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सुबोध कुमार चंद्रवंशी, उप सचिव गोपाल जी, भूतपूर्व प्रखंड प्रमुख मसौढ़ी रामाकांत रंजन चंद्रवंशी, वर्तमान प्रखंड प्रमुख धनरूआ, चुनमुन चंद्रवंशी, वर्तमान जिला पार्षद सह भूतपूर्व अध्यक्ष अंजू चंद्रवंशी, रजनिश चन्द्रवंशी, वर्तमान पंचायत समिति सदस्य बंटी चंद्रवंशी, संस्था के सदस्य आजाद चन्द्रवंशी, शैलेश चन्द्रवंशी व अनेकों चंद्रवंशी युवा टीम के सदस्य ने प्रत्यक्ष रूप से पीड़ित से मिलकर उनके साथ न्याय का भरोसा दिया।

बहुत जल्द युवा टीम के सदस्य माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सीएम काफिले पर हमला द्वारा नामजद अभियुक्त के लिए क्षमा याचना करते हुए प्रतिवेदन सौंपेगा।

मोरहर नदी में डुबने से व्यक्ति की मौत

Share this

जहानाबाद : दिनांक 30/06/21 को नारायणपुर पंचायत अंतर्गत मोरहर नदी में डुबने से समाज के युवक मुन्ना राम की मौत हो गयी।


AICYA जहानाबाद टीम को जानकारी मिलने पर दिनांक 04/07/2021 को टीम पदाधिकारी ने ग्राम जनकीकुंज जा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और जो भी समस्या था उससे रूबरू हुए। पीड़ित परिवार को सरकार के राहत कोष से जो 4 लाख रुपया मुआवजे के लिए पहल किया गया और साथ ही मुखिया से मिलकर आवास योजना का लाभ देने के लिए कहा गया।

जहानाबाद टीम ने अश्वासन दिया कि जब भी जरूरत हो बेहिचक बुलाइये पूरी टीम उनके साथ हैं। इस कार्य में सियाराम चंद्रवंशी , सोनु चंद्रवंशी , क्षितिज चंद्रवंशी,राजेश चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, लोहा सिंह चंद्रवंशी, अमरदीप चंद्रवंशी, अनुज चंद्रवंशी, कुन्दन चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, राज चंद्रवंशी , सतनारायण चंद्रवंशी, शनी चंद्रवंशी , राकेश चंद्रवंशी ( बउआ), चितरंजन चंद्रवंशी , विकाश चंद्रवंशी , गगन चंद्र वंशी व अन्य मौके पर मौजूद रहें।

नवादा के शिवपुर में बनेगा चन्द्रवंशी भवन

Share this

नवादा : दिनांक 04/07/2021 को नवादा अंतर्गत प्रखंड कौवाकोल के शेखोदेवरा पंचायत के शिवपुर ग्राम में All India Chandravanshi Yuva Association के तत्वावधान में शिवपुर टीम द्वारा चंद्रवंशी भवन का शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप AICYA बिहार संयोजक भरत चन्द्रवंशी, नवादा कोषाध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी, दिनेश चन्द्रवंशी के साथ साथ सैकड़ों चंद्रवंशी साथियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी दूर-दराज से आए चंद्रवंशी भाइयों ने यह निर्णय लिया कि हम लोग भी अपने अपने ग्राम पंचायतों में चंद्रवंशी भवन का निर्माण करेंगे।

न्याय दिलाने के गुहार लगाता पीड़ित परिवार

Share this

गया : गया जिले के आईमा गांव में चंद्रवंशी परिवार के घर पर कब्जा करने के नियत से गाँव के ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने अचानक 20-25 की संख्या में आकर हमला कर दिया। इस कायराना हरकत से पीड़ित परिवार के लोग जख्मी हुई, जिनका इलाज गया अस्पताल में चल रहा है।
दिनांक 02/07/2021 को All India Chandravanshi Yuva Association के गया टीम, रोहतास टीम एवं साथ में सुपर 30 के संस्थापक प्रणव कुमार ने अस्पताल में पीड़ित से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पहल किया गया। मगध प्रमंडल संयोजक दीपक चन्द्रवंशी ने DIG गया और SP गया को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।

दिनांक 02/07/2021 को All India Chandravanshi Yuva Association के गया टीम, रोहतास टीम एवं साथ में सुपर 30 के संस्थापक प्रणव कुमार ने अस्पताल में पीड़ित से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पहल किया गया। मगध प्रमंडल संयोजक दीपक चन्द्रवंशी ने DIG गया और SP गया को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।

पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया संगठन

Share this

नालंदा : दिनाक 27/06/2021 दिन (रविवार) को All India Chandravanshi Yuva Association के नालंदा टीम के द्वारा बैगनाबाद बिहार शरीफ के मृतक स्वर्गीय बबलू चंद्रबंशी जी के परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया।

बता दें कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। संगठन के पदाधिकारीगण ने आगे बढ़कर पीड़ित के दुख में सरीक हुए और उन्हें आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।