AICYA Meeting in Aurangabad, Biihar

AICYA Meeting in Aurangabad, Biihar

Share this

आज 8 जून 2020, ऑल इंडिया युवा चंद्रवंशी एसोसिएशन के बैनर तले हो रहा है घटना को लेकर और AICYA के विस्तार को लेकर के एक प्रखंड स्तरीय विचार मंथन का प्रोग्राम रखा गया ( जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन किया गया )जो अमित सिंह चंद्रवंशी ग्राम भगवानपुर के निवास स्थान पर हुआ मंथन समारोह में औरंगाबाद जिले के जिला अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी एवं औरंगाबाद जिला सचिव अमित सिंह चंद्रवंशी उपस्थित रहे विचार मंथन में यह तय किया गया कि पंचायत स्तरीय मीटिंग कर करके प्रखंड स्तर पर हम लोग अध्यक्ष एवं सचिव कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे इसी तरह जिले के हर प्रखंड हम लोग इस तरह का बैठक का आयोजन करेंगे जय जरासंध जय मगधेश

अमित कुमार चन्द्रवंशी
AICYA, जिला सचिव, औरनागबाद

1 Comment on "AICYA Meeting in Aurangabad, Biihar"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


*