Category Archive : AICYA Official

AICYA Membership Form and Uddeshya

Share this

AICYA (All India Chandravanshi Yuva Association) Membership Form and Uddeshya

All India Chandravanshi Youth Association protests in Jamui and Nawada for rape and murder in Aurangabad

Share this

जमुई और नवादा में हुए बलात्कार एवं औरंगाबाद में हत्या को लेकर पुरे देश में आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लेटर लिखकर अवगत कराया गया/

ऐसे हजारो लोगो ने प्रोटेस्ट किया

AICYA President : https://www.youtube.com/watch?v=61NfXBRPlC4

AICYA Protests: https://www.youtube.com/watch?v=ILGStt8vRl4&t=4s

thenews.org.in: के द्वारा छापा हुआ न्यूज़ : के द्वारा छापा हुआ न्यूज़

चंद्रवंशी समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ युवाओ का विरोध

Share this

सभी आदरणीय चन्द्रवंसी गार्जियन,भाइयों एवं माताएं,बहनों एवं युवा साथियों आपको सूचित करना है कि इनदिनों ऐसा देखा जा रहा है कि देश के विभिन्न भागों में चन्द्रवंसी परिवार पर किसी न किसी रूप में आक्रमण बढ़ता जा रहा है। चाहे बलात्कार का मामला हो, हत्या हो, जमीन दखल का मामला हो, मार पिटाई का मामला हो या अन्य कोई ममला के कारण पूरा चन्द्रवंसी समाज आक्रोशित एवं दुखी है।
आल इंडिया चन्द्रवंसी युवा एसोसिएशन इनसारी घटनाओं की घोर निंदा करता है एवं अपने चन्द्रवंसी परिवार की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम करने के लिए कटिबद्ध है एवं पुरजोर कोशिश कर रही है कि इस तरह की घटनाओं को रोक जाय। लेकिन हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि पानी सर से ऊपर जा रहा है, इसलिए अब एक जनांदोलन की आवश्यकता महसूश हो रही है,जिसके लिए पूरा चन्द्रवंसी परिवार चाहे पदाधिकारी हो या AICYA से जुड़े हुए कोई भी व्यक्ति अपना अपना योगदान इस आंदोलन में देने को तैयार है जिसके माध्यम से पूरा चन्द्रवंसी परिवार समाज पे हो रहे अत्याचार और जुल्म के खिलाफ सरकार और प्राशासन का ध्यान आकर्षित कर सके। अब चन्द्रवंसी समाज के सब्र का इन्तेहाँ हो चुका है, अगर अब हमलोग चुप बैठे रहें तो अत्याचारियों का हौसला बढ़ता जाएगा एवं हमारे परिवार का हौसला टूटेगा और उनके अंदर डर का माहौल व्याप्त होगा , साथ ही साथ हमारे युवाओं के अंदर जो आक्रोश है उसे देखते हुए इसके खिलाफ लामबंद होना होगा हमे अपनी चट्टानी एकता दिखाना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंस के जरिये एक मीटिंग हुआ जिसमें ये निर्णय लिया गया कि 29 मई 2020 दिन शुक्रवार सुबह 8 से 10 बजे तक पूरे देश का चन्द्रवंसी परिवार अपने पूरे परिवार बच्चे, जवान, बड़े, औरते एवं अन्य के साथ अपने दरवाजे, बालकनी, बरामदा,छत किसी भी जगह पर बैठ कर हाथों में स्लोगन लिखा हुआ तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन का 1 मिनेट का वीडियो, और दो तीन फ़ोटो फेसबुक पे ट्विटर पे सारे सोशल साइट पे अपने अपने ID से जनरल पोस्ट करें। जिससे हमारी एकता की गूंज दूसरे समाज के लोगों तक भी पहुंचे। जिसका रेकॉर्ड बना कर हमलोग अपनी आवाज सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाएंगे। एक बात का ध्यान रहे कि हमारा ये विरोध सरकार के खिलाफ नही बल्कि अत्याचारियों एवं संततियों के खिलाफ है इसलिए कोई भी व्यक्ति काला पट्टा बांध प्रदर्शन ना करें।
चुकी ये AICYA का पहला घोषित आंदोलन है इसलिए इसका गूंज पूरे भारतवर्ष में गुंजना चाहिए। अतः आपसभी चन्द्रवंसी परिवार से गुजारिश है कि आप आगे आकर अपने अपने परिवार की सुरक्षा एवं समग्र समाज की स्थापना की योर बढ़ते कदम का साक्षी बनें इसलिए अपना विरोध एवं ताक़त का पुरजोर प्रदर्शन करें।

विरोध प्रदर्शन की तारिक-29/5/2020
समय -सुबह 7 बजे से 10 बजे तक
स्लोगन-

1) नबादा एवं जमुई के बलात्कारियों को
को फांसी दो फांसी दो।

2) औरंगाबाद के हत्यारों को फांसी दो फांसी
दो।

3) चन्द्रवंसीओं पे हमला बन्द कारों बन्द करो।
4) चन्द्रवंसीओं से है गुहार आंदोलन को हो
तैयार

5) चन्द्रवंसी एकता जिंदाबाद जिंदाबाद

Bihar Government Email & Twitter

CMO BIhar…
Email: cmbihar@nic.in
Twitter: @NitishKumar @officecmbihar

Governor of Bihar (बिहार राज्यपाल)
Email: governorbihar@nic.in

DGP of Bihar…
Email: dgp-bih@nic.in
Twitter: @ips_gupteshwar

Gaya…
Email: dm-gaya.bih@nic.in
Email: sp-gaya.bih@nic.in

Nawada…
Email: dm-nawadah.bih@nic.in
Email: sp-nawadah-bih@nic.in

Jamui…
Email: dm-jamui.bih@nic.in
Email: sp-jamui.bih@nic.in

Aurangabad…
Email: dm-aurangabad.bih@nic.in
Email: sp-aurangabad.bih@nic.in

और भी स्लोगन उपयोग कर सकते हैं अगर आपको सही लगे लेकिन भड़काऊ न हो। चुकी अभी हमलोग समाजिक संस्था के तहत ये आंदोलन कर रहे हैं इसलिए इसे संस्था के नियमों के तहत ही किया जाना चाहिए। आप अपना गुस्सा जरूर दिखाएँ पर सभ्यता के साथ।

निवेदक
प्रामोद सिंह चन्द्रवंसी
रास्ट्रय संयोजक एवं
पूरा AICYA परिवार।

Live Video:
https://m.facebook.com/groups/1659075374344992?view=permalink&id=2556053767980477

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन के जन्मदिन पर आयोजित किये गये कार्यक्रम

Share this

दिनांक 15/02/2021 को आॅल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चंद्रवंशी का जन्मदिन पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बिहार प्रदेश संयोजक भरत चंद्रवंशी, झारखंड प्रदेश संयोजक अमित चंदेल, दिल्ली प्रदेश संयोजक बलराम चंद्रवंशी, उत्तर प्रदेश संयोजक आनंद सिंह व अन्य प्रदेश पदाधिकारी ने अपने प्रदेश के विभिन्न जिला व पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये।

कहीं पर गरीब बच्चों को काॅपी-कलम तो कही पर कैलेंडर-चाॅकलेट का वितरण किया। कहीं पर उनके फोटो के सामने केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनकी दीर्घायु उम्र की प्रार्थना की और समाज में उनके योगदानों को सराहा। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय सिंह कश्यप व सिलीगुड़ी टीम ने उनसे मुलाकात कर जन्मदिन मनाया।