Category Archive : ARA (Bhojpur)

शहीद लाल बाबू चंद्रवंशी का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा

Share this

शाहिद लाल बाबू चंद्रवंशी,ग्राम ठाकुरी,थाना चरपोखरी, जिला भोजपुर में आज दिनांक 05.06.2020 तकरीबन शाम 4 बजे जैसे ही शहीद लाल बाबू चंद्रवंशी का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा।
गांव का माहौल गमगीन हो गया उनके घर पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए।साथ ही आज गांव तो गांव भगवान इन्द्र भी इस वीर सपूत के पार्थिव शरीर गांव आते ही रोना शुरू कर दिए।
बहुत ही मातमी माहौल था।
इनका पोस्टिंग दिल्ली बेस हॉस्पिटल में था।ज्वाइनिंग 1994 में ही किये थे।मैट्रिक परीक्षा पीरो हाई स्कूल से पास किए थे।इनके बुजुर्ग पिता श्री ददन सिंह चंद्रवंशी जी का बहुत ही बुरा हाल था रोते हुए अपने बेटे के तस्वीर के सामने बुदबुदाते हुए गिर पड़े।साथ ही इनकी पत्नी पूनम देवी रोते हुए बेसुध हो जा रही थी।शहीद लाल बाबू चंद्रवंशी अपने पीछे अपना बेटा सूरज कुमार और दो पुत्री अंजलि और प्रिया पापा पापा कहते हुए रोए जा रहे थे सत सत नमन श्रधांजलि अर्पित करते है ।
भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।🙏

जय हिन्द, जय भारत

जम्मु में शहीद हुए भरत राम चन्द्रवंशी का पार्थिव शरीर पहुँचा आरा

Share this

जम्मू काश्मीर के अनंतनाग में सी आर पी एफ (CRPF SI) के वीर सपूत भरत राम चन्द्रवंशी का दिनांक 31/05/2020 को देशरक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त हुआ।

शहीद भरत राम चन्द्रवंशी बिहार के भोजपुर जिला में आरा के मूल निवासी थे। दिनांक 03/06/2020 को उनका पार्थिव शरीर आरा पहुँचा।