AICYA का पहला आधिकारिक बैठक संपन्न, जिलास्तर के पदाधिकारी को मनोनयन पत्र देकर सौंपी गई जिम्मेदारी
गया। मंगलवार को AICYA का पहला आधिकारिक बैठक गया के बंगाली आश्रम में आयोजित किया गया। यह बैठक AICYA के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चन्द्रवंशी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में सभी जिलास्तर के पदाधिकारी को मनोनयन पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में प्रदेश इकाई के विस्तार की शुरुआत करते हुए नवादा जिलाध्यक्ष भरत चन्द्रवंशी को समाज में बेहतर योगदान और समर्पण को देखते हुए व राष्ट्रीय अधिकारी और सलाहकार के मतानुसार पदोन्नति करते हुए बिहार प्रदेश के संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया तथा वैशाली के पवन चन्द्रवंशी को बिहार प्रदेश सह संयोजक के रूप में घोषणा की गयी। इस बैठक में नवादा से दिनेश चन्द्रवंशी, संजय चन्द्रवंशी, प्रमोद चन्द्रवंशी, नालंदा के रोहित चन्द्रवंशी, शशि भूषण चन्द्रवंशी, जहानाबाद जिला से मनीष चन्द्रवंशी, रजनीश चन्द्रवंशी, कुन्दन चन्द्रवंशी, बंटी चन्द्रवंशी, भागलपुर से रोहन चन्द्रवंशी व जिला सलाहकार, पलामू से अमित चंदेल व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का आयोजन गया टीम सिकंदर चन्द्रवंशी, भानू चन्द्रवंशी व दीपक चन्द्रवंशी ने की। सभी पदाधिकारी ने संगठन के प्रति अपनी राय रखी और बेहतरी के लिए सुझाव भी दिये गये।
Source: indianewsreport.com