दनियावां-प्रखंड के मुरेडा गांव निवासी बिनोद कुमार चन्द्रवंशी की पुत्री श्वेता कुंमारी जो अपने नानी घर तरौरा रहकर पढ़ाई करती थी। श्वेता बचपन मे दानियावां के दानाड़ा प्राथमिक विद्यालय में पांचवी तक पढ़ाई कर छठवी क्लास से आठवीं तक दानियावां के पिरबढौना मध्य विद्यालय में पढ़ायी की।उसके बाद नौंवी व दशवीं की पढ़ायी दानियावां के तरौरा गांव से सटे नालन्दा जिला के राजकीयकृत उच्य विद्यालय नगरनौसा से बिहार बोर्ड की परीक्षा दी। श्वेता दानियावां के फरीदपुर बाजार में सातवी क्लास से ही श्री राम कोचिंग सेंटर में शिक्षक अर्पित कुमार से कोचिंग की क्लास लेती थी। शिक्षक अर्पित कुमार को पहले से विश्वास था कि श्वेता बिहार में जरूर कोई स्थान लाएगी।उसके बिहार टी 20 में और नालन्दा जिला में चौथा स्थान आने से तरौरा उसके नानी घर और मुरेडा में खुशी का माहौल है।श्वेता पड़कर आगे डॉक्टर बबना चाहती है।उसके नाना सतेंद्र नारायण सिंह,माता सुलेखा देवी दो भाई विवेक औऱ विनीत श्वेता की उपलब्धि पर काफी खुश थे।श्वेता को मिठाई खिलाकर उसके मां -पिता ने हौसला आब्जाई की।
फोटो-श्वेता को 464 अंक लाने पर मिठाई खिलाये माता-पिता।
