Category Archive : Delhi

AICYA के बैठक में उपस्थित होंगे सुपर 30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार

Share this

आप सभी साथियो को बताते हुए खुशी हो रही है कि सुपर 30 संस्थापक , श्री आनंद कुमार जी, AICYA के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे है। कल शाम दिल्ली में AICYA टीम और आनंद सर की मुलाकात हुई और राष्ट्रीय सचिव ने इनविटेशन पत्र देते हुए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
मौके पर मौजूद AICYA राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रमोद सिंह चन्द्रवंशी जी, दिल्ली प्रदेश संयोजक श्री विकाश चन्द्रवंशी जी, AICYA एक्टिव साथी श्री राजकिशोर जी, श्री सुनील जी और श्री नरेन्द्र जी ने आनंद सर का हार्दिक स्वागत किया।
आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा साथी पटना सम्मेलन में उपस्थित होकर उनके विचारों को सुने और जीवन के विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होने की सीख लें। जरासंध भवन, दरोगा राय पथ, पटना में स्वागत है। 23 फरवरी 2020 दिन में 11 बजे से 4 बजे तक।

Source: dainiklivenews24.com