Category Archive : Jharkhand

aicya-dhanbad

दायित्व का शुभ समापन

Share this

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन [ AICYA ] धनबाद टिम ने जिला अध्यक्ष श्री :- ब्रह्मदेव सिंह जी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने कुशल एवं सफल कार्यप्रणाली को सत्य सिद्ध कर दिया !
प्रथम प्रकरण में प्राप्त सूचना के आलोक में चंद्रवंशी समाज की गर्भवती महिला – श्रीमती :- विंकि देवी जो P.M.C.H (धनबाद) में विगत दिनांक – 14/06/2020 को एडमिट हुई थीं उन्हें 3 – Unit BLOOD कि आवश्यकता थी जिसे झरिया प्रखंड अध्यक्ष माननीय श्री- पप्पु सिंह चंद्रवंशी जी ने स्वयं अपने रक्तदान से 1 – Unit BLOOD दान दिया तत्पश्चात् महिला विंग की माननीय जिला अध्यक्ष महोदया श्रीमती :- सुनिला देवी जी के माध्यम से समयानुसार दो समाज सेवी व्यक्ति – (1) – सौरव कुमार ० दास तथा (2) – सिराज कुमार के द्वारा शेष अन्य – 2 – Unit BLOOD कि आपुर्ति कराई गई !

द्वितीय प्रकरण के सकारात्मक परिणामस्वरूप पीड़ित महिला विंकि देवी अब स्वस्थ हैं और उन्होंने सीज़र के बाद एक स्वस्थ बच्ची ( लक्ष्मी स्वरूपा कन्या ) को जन्म दिया है !

प्राप्त सूचना के अनुसार सफल रक्तदान और ऑपरेशन कि प्ररिक्रिया के पश्चात् जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ और सकुशल हैं !

उपरोक्त दायित्वों कि पुर्ति में AICYA (धनबाद) टीम के झरिया प्रखंड अध्यक्ष श्री – पप्पु सिंह चंद्रवंशी , महिला विंग की माननीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती – सुनिला देवी जी के साथ साथ धनबाद जिला सलाहकार श्री – प्रणवेश रवानी एवं अन्य महत्त्वपूर्ण सदस्य श्री – रविन्द्र सिंह चंद्रवंशी , श्री – जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी एवं अन्य सदस्यों का अहम् योगदान रहा है !

           धन्यवाद् 🙏🏼

            अमित चन्देल
    झारखण्ड प्रदेश संयोजक          

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर किया गया वृक्षारोपन

Share this

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर किया गया वृक्षारोपन:- ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएसन कलहाबाद ( बरकट्ठा,हजारीबाग) में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपन किया गया। हजारीबाग ज़िला मीडिया प्रभारी अजित सिंह चंद्रवंशी ने कहा जिस प्रकार आज पर्यावरण के कारण सारा वातावरण प्रदूषण मुक्त हो रहा है ठीक उसी प्रकार पर्यावरण बनकर हमे हमारा चंद्रवंशी समाज भी प्रदूषण मुक्त तथा शोषण मुक्त करना है और हमारे समाज को तरक्की की ऊंचाइयों को छूना है,
इस शुभ अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अजित सिंह चंद्रवंशी के साथ साथ चंद्रवंशी एकता समाज के अनिल चंद्रवंशी,नीरज चंद्रवंशी,धीरज चंद्रवंशी,रोहित चंद्रवंशी व कुंदन चंद्रवंशी भाई शामिल थे।

🙏जय जरासंध,जय मगधेश🙏

AICYA झारखंड प्रदेश संयोजक अमित चंदेल जी ने जरूरतमंद को किया मद्दत

Share this

ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के झारखण्ड प्रदेश संयोजक अमित चन्देल ने आज पोल्डिह पंचायत के बेदौलिया गांव के स्वर्गीय अजय चंद्रवंशी के परिजनों से किया मुलाकात, इस विकट परिस्थिति में हिम्मत से काम लेते हुए परिवार का भरण पोषण करने का हौसला बढाया और कहा कि पुरा चंद्रवंशी समाज आपके दुःख में सम्मिलित हैं, और आने वाले समय में हर संभव मदद किया जाएगा ।अमित चंदेल ने स्वर्गीय अजय चंद्रवंशी के माता पिता व उसकी पत्नी से मिल कर संवेदना प्रकट किया और कुछ सहयोग राशि भी प्रदान किया । विदित हो कि कुछ दिन पहले मृतक अजय चंद्रवंशी महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूर के रूप में हुसैनाबाद पहुंचा था हुसैनाबाद के जयप्रकाश चौक पर ही उसकी मौत हो गई थी, मृतक अजय चंद्रवंशी बिलकुल निर्धन परिवार से था, उसके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं रहा ।झारखंड प्रदेश के संयोजक अमित चंदेल ने उस परिवार को झारखंड सरकार से मुआवजा दिलाने आश्वासन दिया ।मौके पर , विवेक चंद्रवंसी, सुरज चंद्रवंसी, सोनु, चंद्रवंशी सहित अन्य चंद्रवंशी परिवार थे उपस्थित ।

आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की चतरा में हुई बैठक

Share this

प्रतापपुर(चतरा)। जिले के जोरी काली मंदिर परिसर में दो फरवरी को आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमे चंद्रवंशी समाज के उत्थान व मजबुती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कई माहत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चंद्रवंशी समाज बहुत ही पिछड़ता जा रहा है, ऐसे में समाज को आगे बढ़ाने व मजबुत करने के लिए सभी को आगे आना होगा। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे आलोक चंद्रवंशी ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए कमेटी का बनाई जाए, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप-सचिव, मीडिया प्रभारी, जिला संयोजक के अलावे चार सलाहकार सदस्य होंगे। गठीत कमेटी चंद्रवंशी समाज के उत्थन व विकास के लिए काम करेगी। कमेटी का गठन अगले रविवार को समाज की बैठक कर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विजय चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, विकास चंद्रवंशी, संजीत चंद्रवंशी, मोहित चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, अमरदीप चंद्रवंशी, अजित चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, राजन चंद्रवंशी व बिट्टू चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

Socurce: jharkhandlatestnews.com