Category Archive : Chatra

आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की चतरा में हुई बैठक

Share this

प्रतापपुर(चतरा)। जिले के जोरी काली मंदिर परिसर में दो फरवरी को आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमे चंद्रवंशी समाज के उत्थान व मजबुती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कई माहत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चंद्रवंशी समाज बहुत ही पिछड़ता जा रहा है, ऐसे में समाज को आगे बढ़ाने व मजबुत करने के लिए सभी को आगे आना होगा। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे आलोक चंद्रवंशी ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए कमेटी का बनाई जाए, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप-सचिव, मीडिया प्रभारी, जिला संयोजक के अलावे चार सलाहकार सदस्य होंगे। गठीत कमेटी चंद्रवंशी समाज के उत्थन व विकास के लिए काम करेगी। कमेटी का गठन अगले रविवार को समाज की बैठक कर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विजय चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, विकास चंद्रवंशी, संजीत चंद्रवंशी, मोहित चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, अमरदीप चंद्रवंशी, अजित चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, राजन चंद्रवंशी व बिट्टू चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

Socurce: jharkhandlatestnews.com