विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर किया गया वृक्षारोपन:- ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएसन कलहाबाद ( बरकट्ठा,हजारीबाग) में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपन किया गया। हजारीबाग ज़िला मीडिया प्रभारी अजित सिंह चंद्रवंशी ने कहा जिस प्रकार आज पर्यावरण के कारण सारा वातावरण प्रदूषण मुक्त हो रहा है ठीक उसी प्रकार पर्यावरण बनकर हमे हमारा चंद्रवंशी समाज भी प्रदूषण मुक्त तथा शोषण मुक्त करना है और हमारे समाज को तरक्की की ऊंचाइयों को छूना है,
इस शुभ अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अजित सिंह चंद्रवंशी के साथ साथ चंद्रवंशी एकता समाज के अनिल चंद्रवंशी,नीरज चंद्रवंशी,धीरज चंद्रवंशी,रोहित चंद्रवंशी व कुंदन चंद्रवंशी भाई शामिल थे।
🙏जय जरासंध,जय मगधेश🙏
