01 जुन (सोमवार) 2020 को आल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चन्द्रवंशी के सिलिगुडी पश्चिम बंगाल में स्थित नुतन फ्लैट का गृहप्रवेश कार्य संपन्न हुआ।
आज आपको बताते हुए बहुत खुसी मिल रहा है की समाज के लिए समर्पित, बहुत ही सरल और सुलझे हुए विचार के युवा साथी AICYA के राष्ट्रीय अध्यक्ष , अमित राजन चंद्रवंशी जी , अपने नए आवास की पूजा सम्पन किये, पुरे परिवार के साथ अब अपने नए फ्लैट में शिफ्ट हो गए/
लाॅकडाउन के कारण पदाधिकारीगण शामिल नहीं हो सके। ज्ञात हो कि अमित राजन चन्द्रवंशी रेलवे में लोको पायलट के रूप में न्यू जलपाईगुड़ी में ही पदस्थापित है।

AICYA परिवार के तरफ से अध्यक्ष महोदय हो बहुत बहुत बधाई और सुभकामनाए|